बालू लादकर अवैध परिवहन कर रहे ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चलाये गये अभियान मे 36 ट्रक व 26 ट्रैक्टर सीज, 98600रू0 का कटा गया शमन शुल्क - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, May 28, 2020

बालू लादकर अवैध परिवहन कर रहे ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चलाये गये अभियान मे 36 ट्रक व 26 ट्रैक्टर सीज, 98600रू0 का कटा गया शमन शुल्क


लोकपति सिंह (जिला संवाददाता )
बालू लदे ओवरलोड वाहनों के अवैध परिवहन पर कार्यवाही करनें हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री हेमन्त कुटियाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के नेतृत्व में सम्बन्धित थाना प्रभारी व यातायात प्रभारी द्वारा कुल 62 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें सीज करनें के साथ ही 98600 रूपये का शमन शुल्क काट कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।
बालू लदे ओवरलोड वाहनों का विवरण निम्न है-

थाना सैयदराजा- 07 ट्रक
थाना सकलडीहा- 26 ट्रैक्टर (बोगा)
थाना कोतवाली चन्दौली- 29 ट्रक

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad