देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. हर रोज देश में नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 7700 के पार हो चुका है.
उत्तर प्रदेश में शनिवार को 262 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7701 तक पहुंच चुका है. वहीं 241 और कोरोना वायरस के मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया चुका है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 4651 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है. उत्तर प्रदेश में अब तक 213 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 12 और लोगों की मौत हो गई. वहीं प्रदेश में अभी भी कोरोना के 2837 एक्टिव केस हैं.


No comments:
Post a Comment