चंदौली जिले की सकलडीहा सीएचसी पर शनिवार को गैर प्रांतों से पहुंचे 163 प्रवासी कामगारों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके साथ ही साथ 142 अन्य बाहर से पहुंचे कामगारों के स्वास्थ्य की भी दूसरी बार जांच हुई।
इस दौरान नए प्रवासी मजदूरों की जांच में बर्थराकला गांव के एक संदिग्ध को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला अस्पताल में जांच के लिए भेज दिया।
सीएचसी अधीक्षक डा. योगेंद्र दास ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार सर्तकता के साथ प्रवासी मजदूरों की जांच की जा रही है। उन्होंने तहसील प्रशासन से जांच कराने के लिए आने वाले मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।



No comments:
Post a Comment