चकिया ( मीडिया टाइम्स )। डीडीयू नगर प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में जाने वाले स्नानार्थियों की
भीड़ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बढ़ेगा। विशेष स्नान पर्व पर स्टेशन पर एक लाख से ज्यादा यात्रियों का दबाव हो सकता है। वहीं अन्य दिनों में चालीस से पैंतालीस हजार से ज्यादा यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे। इसके साथ ही ट्रेनों में छह लाख से अधिक यात्रियों का दबाव होगा। इसको देखते हुए स्थानीय स्टेशन पर सुरक्षा तैयारियां तेज हो गई है।
प्रयागराज में 12 वर्ष बाद लगने वाले महाकुंभ में 48 करोड़ लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। देश के विभिन्न कोनों से ट्रेनों से स्नानार्थी प्रयागराज पहुंचेगे। स्थानीय रेलवे स्टेशन से अप में वाराणसी और प्रयागराज जबकि डाउन में गया और पटना रूट की ट्रेनें जाती है। ऐसे में स्नानार्थियों के लिए स्टेशन ठहराव स्थल हो सकता है। इसको देखते हुए रेलवे ने तैयारियां तेज कर दी है। महाकुंभ के दौरान स्टेशन पर चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बल, जीआरपी, जिला पुलिस, आरपीएफ और होमगार्ड के 500 जवान मुस्तैद रहेंगे। वहीं 200 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। आरपीएफ की ओर से रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में 72 कैमरे लगे हैं।
अब 125 और कैमरें लगाए जाएंगे। वहीं जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए एक कंपनी अर्धसैनिक बल, पुलिस और होमगार्ड की मांग की है। 15 दिसंबर तक होमगार्ड, पुलिस और अर्धसैनिक बल के डीडीयू स्टेशन पर पहुंच जाएंगे। इन्हें नगर के नगर पालिका इंटर कॉलेज में ठहराया जाएगा। वहीं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यात्री ठहराव स्थल बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। जब कि छठ पूजा के दौरान स्टेशन पर एक यात्री ठहराव स्थल का निर्माण किया गया।
अब अन्य स्थल पर ठहराव की व्यवस्था की जाएगी।महाकुंभ के दौरान स्टेशन पर यात्री ठहराव के साथ ही यात्रियों को सुरक्षित पास कराना बड़ी चुनौती होगी। स्थानीय रेलवे स्टेशन से वर्तमान में रोजाना तीन सौ ट्रेन गुजरती है। इससे तीन लाख से अधिक यात्री आवागमन करते हैं। महाकुंभ के दौरान यात्रियों की संख्या पांच से छह लाख हो सकती है। वर्तमान में रोजाना प्रयागराज रूट पर 120 ट्रेनों का आवागमन होगा। इन यात्रियों को सुरक्षित भेजना चुनौती होगी।इस बाबत वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने कहा कि
महाकुंभ के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए अतिरिक्त फोर्स लगाए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन से भी भीड़ की निगरानी की जाएगी संदीप कुमार।



No comments:
Post a Comment