पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा विभिन्न थाना प्रभारियों संग की गई समीक्षा बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, May 18, 2021

पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा विभिन्न थाना प्रभारियों संग की गई समीक्षा बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

 


पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अमित कुमार द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों को विवेचनाओं के शीघ्र/समयावधि में निस्तारण हेतु आदेशित किया गया है तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी को सतत पर्यवेक्षण हेतु नामित किया गया है। जिसपर जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं व विवेचनाधिकारियों द्वारा थानों पर पंजीकृत अभियोगों के शीघ्र निस्तारण हेतु निरंतर पंजीकृत अभियोगों की विवेचना की जा रही है, जिससे पीड़ित पक्ष को जल्द से जल्द न्याय व अपराधियों को उनके किए अपराध के लिए दण्ड मिल सके तथा अपराधी प्रवृत्ती के व्यक्तियों मे भय व समाज मे शांति बनी रहे। जिसका लगातार पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।




 उसी क्रम में आज दिनांक 17/05/2021 को क्षेत्राधिकारी चकिया व सर्किल चकिया के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं विवेचकों के साथ थाना चकिया पर निस्तारित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान महोदय द्वारा थाना कार्यालय, आरक्षी बैरक, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क सहित थानें के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया गया।


 अभिलेखों के रख रखाव सहित थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया तथा थाना चकिया परिसर में बने पुलिस कर्मियों हेतु कोविड सेंटर का भी निरीक्षण कर सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad