इलिया। स्थानीय पुलिस ने कस्बा के समदा नहर पुलिया के पास से बुधवार को चेकिंग के दौरान झोला में भरकर अवैध रूप से 45 पैकेट अंग्रेजी शराब 8PM लेकर बिहार जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी के नेतृत्व में अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गठित इलिया पुलिस की टीम बुधवार की सुबह कस्बा के समदा नहर पुलिया के पास सघन चेकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाले लोगों की जांच पड़ताल एवं कड़ी पूछताछ कर रही थी। उसी वक्त एक संदिग्ध व्यक्ति झोला लिए दिखाई दिया। जिसका तलाशी लेने पर झोले 45 पैकेट अंग्रेजी शराब 8pm शराब पाई गई। थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति अब्बास उर्फ सोनू अंसारी ग्राम हाटा थाना चैनपुर जनपद कैमूर का निवासी है। जिसे आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।



No comments:
Post a Comment