लोकपति सिंह जिला संवाददाता
धीना /थाना क्षेत्र के नई बाजार जमुर्खा गांव में शुक्रवार को धीना पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त टीम ने छापा मारकर 115 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब सहित शराब को बनाने का सामग्री बरामद किया।पुलिस ने एक व्यक्ति को मौके से गिरप्तार कर लिया।जबकि अवैध शराब तस्करी में शामिल अन्य सहयोगी फरार हो गए।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस शराब तस्करी पर पैनी नजर बनाए हुए है।धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति को मुखबिर से सूचना मिली कि नई बाजार जमुर्खा गांव में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब व शराब को बनाकर पंचायत चुनाव में बेचने का काम किया जा रहा है।
मामले को धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, आबकारी निरीक्षक गौरव सिंह, उपनिरीक्षक कपिलदेव यादव, दुर्गादत्त यादव, अशोक तिवारी, हेड कांस्टेबल आबकारी रमाशंकर यादव, संजय सिंह, हरिनाथ यादव, कांस्टेबल विपिन यादव, विक्रांत मिश्रा, कुलभूषण सरोज, शदाब रेन के साथ नई बाजार जमुर्खा में छापा मारा।मौके से सुजीत गुप्ता को अवैध अंग्रेजी शराब व शराब बनाने के सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया।
कमरे की तलाशी में पुलिस को 102 बोतल अरुणांचल प्रदेश व 13 बोतल झारखंड निर्मित अंग्रेजी शराब ब दो प्लास्टिक के बोतल में तरल पदार्थ, नौशादर, दो टेकरी बरामद हुआ।पुलिस ने गिरप्तार युवक को कागजी कार्रवाही कर जेल भेज दिया।इस सम्बंध में धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने कहा कि पंचायत चुनाव को देखते हुए विशेष चौकसी किया जा रहा है।अवैध शराब तस्करी में शामिल लोगों को कत्तई नहीं छोड़ा जाएगा।इसके लिए पुलिस टीम अभियान चला रही है।




No comments:
Post a Comment