अबकारी विभाग द्वारा ईंट भट्टों बनाया गया दबिश,कच्ची शराब बरामद कर लहन को किया गया नष्ट - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, March 4, 2021

अबकारी विभाग द्वारा ईंट भट्टों बनाया गया दबिश,कच्ची शराब बरामद कर लहन को किया गया नष्ट

 



चंदौली । लोक मीडिया । अपर मुख्य सचिव व आबकारी आयुक्त महोदय  के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी चंदौली  के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व आगामी त्योहार के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत  बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी चंदौली  जितेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में  थाना अलीनगर अन्तर्गत ग्राम बसिला सहित  थाना कोतवाली मुग़लसराय के  विभिन्न ईंट भट्टो पर दबिश दिया गया।   दबिश के दौरान  लगभग 10 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 2 अभियोग पंजीकृत किया गया । वही  मौके पर ही लगभग 50 kg लहन को  नष्ट किया गया। 

दबिश टीम में आबकारी निरीक्षक सर्किल वन  ज्ञान प्रताप सिंह ,सर्किल टू   ओंकार सिंह  मय स्टाफ मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad