चन्दौली/लोक मीडिया।- शासन के निर्देश के क्रम में माह के प्रथम बुधवार को समस्त ए.एन.एम. ऑगनवाड़ी केन्द्रों पर वी0 एच0 एस0 एन0 डी0 का आयोजन हुआ । मधुपुर हेल्थ एण्ड वेल्नेस सेंटर पर आयोजित वी0 एच0 एस0 एन0 डी0 में जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। व स्वयं अपने सामने लाल, सैम-मैम बच्चों का वजन एवं लम्बाई / ऊचाई देखकर बच्चों की श्रेणी निर्धारित की गयी । केन्द्र पर कुल 33 बच्चों की जॉच की गई जिसमें 3 सैम, व 6 मैम चिन्हित हुए जिन्हें दवाइयाँ व परामर्श दिया गया । डा 0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय एम.ओ.आई.सी. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दौली व बाल विकास परियोजना अधिकारी समीर सिंह को निर्देशित किया कि सैम बच्चों को एन.आर.सी. में भर्ती कराये व अन्य कुपोषित बच्चों को कार्यकत्रियाँ व आशा गृह भ्रमण व पोषण परामर्श व पोषाहार से लाभाविन्त करें व उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखे ।
निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग सहित, आशा, एएनएम उपस्थित थी।



No comments:
Post a Comment