हम सभी भारतीय को लाइफ स्टाइल को अपनाकर कोरोना के प्रभाव कम किया जा सकता है - डॉ कुंदन सिंह - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, March 14, 2021

हम सभी भारतीय को लाइफ स्टाइल को अपनाकर कोरोना के प्रभाव कम किया जा सकता है - डॉ कुंदन सिंह

 शारिरीक शिक्षा एवं योग कोविड 19 पर कार्यशाला  का आयोजन 


चकिया /चंदौली । लोक मीडिया ।  सावित्री फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया में शारीरिक शिक्षा एवं योग कोविड 19 विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम के तीसरे दिन  रविवार को  मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि , प्राचार्या द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती जी की  प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रथम छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । वही कार्यक्रम संयोजक डॉ सरवन कुमार यादव व महाविद्यालय के अध्यापक द्वारा अतिथिगण का माल्यापर्ण व  अंगवस्त्र देकर सम्मानित किये । 


कार्याशाला के  तीसरे  दिन  उद्घाटन  मुख्य अतिथि डॉ कुंदन सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी व  विशिष्ट  डॉ नीति सिंह काशी हिंदू विश्वविद्यालय शारिरीक  शिक्षा  विभागाध्यक्ष  रहे। वही  मुख्य अतिथि ने कहा कि कोविड 19  महामारी ने पूरे विश्व को बहुत क्षति पहुंचाई है। इस महामारी से बचने के लिए सतर्क होना ज़रूरी है । हम भारतीय को लाइफ स्टाइल  अपनाकर कोरोना के प्रभाव को कम किया जा सकता है ।अपने शरीर को किसी भी बीमारी से लड़ने लड़ने के लिए तैयार करना होगा ।

 दूसरे सत्र वक्ता  नीति सिंह ने  कहा कि कोरोना के साथ साथ  अन्य बीमारियों से बचने के लिए साफ सफाई और सावधानियां ही एक मात्र उपाय है । अगर स्वस्थ्य रहना है तो  खान पान और साफ सफाई की जरूरत है । 


वही  अध्यक्षता कर रही प्राचार्या  डॉ संगीता सिन्हा ने कहा कि  कोरोना ने पूरी दुनिया में योग के महत्व को और बढ़ा दिया है।  योग करने से ना केवल कोरोना जैसी बड़ी से बड़ी बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है बल्कि अपने जीवन में खुशहाली भी लाई जा सकती है, जीवन को संतुलित किया जा सकता है। वही डॉ रामलखन यादव बख्तियारपुर पटना, डॉ अच्छेलाल यादव सैदपुर, डॉ प्रमोद कुमार सिंह चंदौली आदि की उपस्थिति के साथ साथ महाविद्यालय चकिया से  डॉ शमशेर बहादुर सिंह, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ पवन कुमार सिंह, डॉ प्रियंका पटेल, डॉ अशोक प्रियदर्शी, रमाकांत गौड़,  देवेंद्र बहादुर सिंह, अनिल कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, विपिन शर्मा, राणा प्रताप सिंह, सहित महाविद्यालय परिवार व छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का संचालन डॉ रमाकांत गौड़ ,व धन्यवाद व स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉ सरवन कुमार यादव  द्वारा किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad