सकलडीहा/चन्दौली। लोक मीडिया। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के के तहत नागरिकों को सत्ता दवाएं उपलब्ध कराने की योजना गतिमान है इसी क्रम में मैक्सवेल हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत मैक्सवेल हॉस्पिटल के छात्राओं का निबंध प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया वही कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए प्रतिभाग कर जन औषधि केंद्र के बारे में जानकारी हासिल की बताते चलें कि भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त पहल से गरीबों को जहां सस्ते रेट में जन औषधि केंद्र के माध्यम से दवाई उपलब्ध कराने का प्रावधान है वहीं दूसरी तरफ घर घर इस योजना को पहुंचाने का भी लक्ष्य रखा गया है वही कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के तहत हॉस्पिटल में छात्रा छात्राओं का निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से आयोजन करा कर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई वहीं पांडे ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा गरीबों की मदद के लिए सस्ते रेट में दवाओं का उचित प्रबंध किया गया है कार्यक्रम आयोजक जन औषधि केंद्र सकलडीहा संचालक शुर देन्दू पाठक ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से जहां लोगों में जन जागरण होगा वही लोग इसका उचित लाभ ले सकेंगे शिक्षिका प्रीति, निधि, धाताये पूनम कुमारी मौर्या, निक्की, मधु, साक्षी, आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment