भ्रष्टाचार के खिलाफ आप नेता और ग्रामीणों का धरना जारी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, January 12, 2021

भ्रष्टाचार के खिलाफ आप नेता और ग्रामीणों का धरना जारी

चहनियां/चंदौली।  लोक मीडिया । चहनियां ब्लाक मुख्यालय पर भ्रष्टाचार के विरूद्ध धरनारत आप नेता व ग्रामीण 
चहनियां।हिन्दुस्तान संवाद 
स्थानीय विकास खंड के गांवो में हुए सभी विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच न होने से क्षुब्ध समाजसेवी व आप पार्टी के बिधान सभा प्रभारी पंकज सिंह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। यह लगातार दूसरे दिन धरनारत है । 
धरनारत पंकज सिंह ने कहा कि चहनियां विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले गॉवों दर्जनों में हुए विकास कार्यो में भ्रष्टाचार को लेकर कई महीनों से कार्यालय खंड विकास चहनियां व तहसील दिवस पर सकलडीहा तथा डीएम चंदौली को कई बार सबूत के साथ अवगत कराया।जिसके उपरान्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जांच भी किए। जांच पर उन्होंने सब कुछ गलत पाया व प्रधानों तथा ग्राम पंचायत अधिकारियो को भ्रष्टाचार में लिप्त पाया। उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ।सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत गांवों में जो शौचालय बने हुए हैं वो मात्र कागजों पर ही है।गांव में पात्र लोगों का पैसा भी निकाला जा चुका है।जबकि जो भी लाभार्थी हैं उनको पता भी नहीं आज भी गांव के लोग खेतों में जाने के लिए बाध्य हैं।कई महीनों की लड़ाई के बाद जब अधिकारियों द्वारा सुना नहीं जा रहा है ।उन्होंने कहा कि जब तक ब्लॉक के हर कार्यों की जांच हो कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो जाती तथा लाभार्थियों को उनका हक नहीं मिल जाता तब तक धरने पर बैठा रहूंगा। इस अवसर पर प्रिंस मोदनवाल,देवानंद सिंह यादव,अरविंद यादव,खंडू राशिद, रवि चौहान ,अनिल कुमार,डॉ0 काशी नाथ ,मालती देवी,ममता देवी,मीरा देवी आदि लोग धरने पर बैठे |

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad