चहनियां।
"उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाय" के सूत्रधार युवा शक्ति के प्रतीक युग पुरूष स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती मंगलवार को महुअरकलॉ स्थित पंडित रामाधार जे. तिवारी कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक में बहुत धूम धाम से मनाई गई।इस अवसर पर लल्लन आर तिवारी महाविद्यालय एवं बी एड कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर डी सी पांडेय ने कहा कि सभी को विवेकानंद जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहि।वहीं आनन्द तिवारी सोनू ने कहा कि सच को सच कहने व गलत को गलत कहने की क्षमता के साथ युवाओं को देश के बिकास के लिए आगे आना होगा।क्योंकि युवा शक्ति ही देश के बिकास की मजबूत कड़ी है। वहीं आदर्श मॉ गायत्री बाल विद्या मन्दिर एवं जूनियर हाईस्कूल शेरपुर मारूफपुर के प्रधानाध्यापक दुर्गेश पाण्डेय ने सच्ची निष्ठा व विवेक पूर्ण निर्णय के साथ देश सेवा में तत्पर रहने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ जयन्ती व पुण्य तिथि ही नहीं मनाना चाहिए बल्कि महापुरुषों के पुरूषार्थ को भी आत्म सात करना होगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नदीश तिवारी, प्रदीप तिवारी, अवधेश तिवारी,सुभाष मिश्र, के के सिंह वर्मा,प्रदीप प्रजापति सहित सभी छात्र,शिक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment