जिला अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण मचा हड़कंप - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, January 12, 2021

जिला अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण मचा हड़कंप

चन्दौली। लोक मीडिया। स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने के लिए जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने मंगलवार को 100 शैयायुक्त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग महिला और जिला अस्पताल महिला एवं पुरुष का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी, दवा स्टोर, प्रसव वार्ड और परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था देखी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने अस्पताल में बेहतर साफ-सफाई रखने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निरीक्षण में एमसीएच विंग हास्पिटल में जच्चा बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है हॉस्पिटल में कुछ सुविधाएं नहीं थी। जिसके लिए शासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराने के निर्देश एमसीएच विंग के अधीक्षक को दिया गया। अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिए जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद वह जिला होम्योपैथिक कार्यालय में निरीक्षण कर बनाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। साथ ही कार्यालय के आसपास गंदगी देख चिकित्सक को तत्काल साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर कूड़े को समुचित जगहों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। कैन्टीन में निरीक्षण के दौरान दाल, चावल, सब्जियां एवं अन्य सामग्री को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए। कैन्टीन में भोजन की गुणवत्ता की जांच के बाद डीएम ने सुधार का निर्देश दिया। अस्पताल की ओपीडी के बाहर कतार में खड़े मरीज और पर्चा काउंटर पर खड़े मरीजों को शारीरिक दूरी का पालन कराने के निर्देश दिए। 
साथ ही कहा कि जितने भी मरीज आते हैं उनका ओपीडी प्रांगण में सबसे पहले थर्मल स्कैनर से मरीजों की स्क्रीनिंग की जाए। इसके बाद उनके हाथों को सैनिटाइज कराया जाए। फिर उनको शारीरिक दूरी के साथ कतार में खड़े होने के लिए कहा जाए।
वहीं चिकित्सा परिसर में साफ-सफाई समुचित न होने पर डीएम ने नाराजगी प्रकट की। इस पर सीएमएस ने अपने अधीनस्थों को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं। साथ ही चिकित्सकों से बाहर की दवा न लिखने के कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से रूबरू होकर जानकारी ली। 
मरीजों ने बताया कि अस्पताल से ही इंजेक्शन व बोतल लगाई जा रही है और किसी प्रकार के पैसे की मांग नही की जाती। इस पर डीएम ने संतोष जताते हुए जिला अस्पताल के सीएमएस को अस्पताल में सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित कर कहा कि स्वास्थ सुविधा बेहतर 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad