ठंड को देखते हुए प्रधान ने गरीबों में बांटे कम्बल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, December 22, 2020

ठंड को देखते हुए प्रधान ने गरीबों में बांटे कम्बल

नौगढ़/ चंदौली। स्टेट मीडिया । तहसील नौगढ़ क्षेत्र के ग्राम सभा लौवारी कला प्रधान प्रतिनिधि संतोष कोल ने अपने ग्राम पंचायत के लेडहां,लतमरवां,जमसोती,लौवारी कला व खुर्द में गरीब असहाय बुजुर्ग पुरुष व महिलाओं को एक हजार साल का वितरण किया । ठंड के मौसम में साल व कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे । और आशीर्वाद दिया एवं लम्बी उम्र की भगवान से प्रार्थना भी किये । 
कम्बल वितरण के दौरान सत्यनारायण यादव, यशवन्त सिंह यादव, रामवृक्ष कोल, बीरबल कोल, कैलाश कोल, पप्पू कोल,बूल्लू कोल,छविनाथ कोल, सुरेश कोल, जयप्रकाश सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad