पंचायत भवन का ऊर्जा मंत्री ने फीता काटकर किया गया लोकार्पण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, December 22, 2020

पंचायत भवन का ऊर्जा मंत्री ने फीता काटकर किया गया लोकार्पण

चहनियां/चंदौली। स्टेट मीडिया । क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत भवन का लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने बाबा कीनाराम जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर के किया गया । उसके बाद रामगढ़ के गुलाब सिंह स्मृति मुख्य गेट तथा नव निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया गया । ततपश्चात मंच पर बाबा कीनाराम इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी । प्रधानपति प्रभु नारायण सिंह लल्ला ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
मुख्यअतिथि ऊर्जा मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि आज इस रामगढ़ गाँव मे आने के बाद विश्वास हुआ है कि गांव का चौमुखी विकास हो रहा है । समय रहते सचिवालय का मानक के अनुरूप भब्य तरीके से बनना तथा गांव को समय से समर्पित कर देना महान कार्य को प्रदर्शित करता है।उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में 25 दिसम्बर तक रुके सभी कार्यो को मानक का ध्यान रखते हुए पूर्ण कराने पर बल दिया गया है। उसी को ध्यान में रखते हुए टीम को गठित कर सभी कार्य को पूर्ण कराया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है उत्तर प्रदेश के समस्त गांव में सचिवालय बन रहे है । यहीं से गांव के समस्त काम सरलता पूर्वक किया जाना है। उन्होंने सरकार के तमाम उपलब्धियों को बारीकी तरीके से गिनाने का कार्य किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो0 संत कुमार त्रिपाठी ने श्रोताओं को कार्यक्रम के अंत तक सुनने के लिए रोके रखा । उन्होंने कहा जिस प्रकार इस गांव में ऊर्जा मंत्री ने गांव के पंचायत भवन का लोकार्पण किया है । क्षेत्रीय जनता की मंशा है एक दिन इस गांव में पावर हाउस का लोकार्पण हो ।
कार्यक्रम के दौरान आनिल सिंह, धनंजय सिंह, राजेन्द्र पाण्डेय , योगेंद्र ओझा,डॉ0 विनोद दुबे, रमेश चंद्र पाण्डेय, विपिन सिंह,विनोद सिंह जैन,संतोष सिंह,अरविंद सिंह रासविहारी पाण्डेय , पंकज सिंह,दुख्खू पाण्डेय ,विपुल सिंह दादा,रामकृपाल सिंह,राजकुमार सिंह,विजयबहादुर पाण्डेय,गुरुचरण यादव, पूर्व प्रधान राजेश सिंह, रामराज राय तेजबल सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबन्धक धनञ्जय सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad