लोकपति सिंह
चन्दौली/इलिया। क्षेत्र के सैदूपुर स्थित किसान इंटर कालेज में मंगलवार को महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के उपाय बताये गये।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत राम कन्नौजिया ने कहा कि बालिकाओं एवं महिलाओं को सम्मान पूर्वक आत्मनिर्भर एवम् स्वाबलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया गया है। जिसका उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओं पर किसी तरह का उत्पीड़न को रोकना है। कहा कि अगर कोई भी बालिका स्कूल आती हो या छुट्टी होने पर घर जाती हो, और रास्ते में कोई भी मनचला उसके ऊपर फब्तियां कसता हो या छेड़ने का कोशिश करता हो तो वह तुरंत वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन या 112 तत्काल पुलिस सेवा पर कॉल करें। वूमेन पावर हेल्पलाइन में उनकी जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है। वह हेल्पलाइन को अपनी पूरी बात साझा करें, वूमेन पावर हेल्पलाइन पर बात करने की सुविधा महिला पुलिस ही करती है। जिससे वह अपनी सारी समस्याओं को खुलकर कहें, संकोच न करें। जिससे पुलिस उनकी पूरी समस्याओं का निदान कर सके।
प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाएं काफी सराहनीय है, जिससे बालिकाएं तथा महिलाओं को पूरा सम्मान एवं स्वच्छंद होकर कार्य करने की आजादी मिल सकेगी। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक राधेश्याम द्विवेदी, ग्राम प्रधान अजय गुप्ता, चकिया कोतवाल रहमतुल्लाह खां, कुमारी रंजना, आशा सुनीता देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा देवी, मुन्नी देवी, कुमारी ऐश्वर्या, पुष्पांजली सहित भारी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं छात्राएं तथा महिलाएं उपस्थित रही।





No comments:
Post a Comment