चोलापुर। क्षेत्र के खरदहा गांव से शनिवार की देर रात छुट्टा पशुओं को ट्रक में भरकर ले जाने की सूचना पर पुलिस के कान खड़े हो गए। सूचना पर अजगरा पुलिस सहित चोलापुर थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। और घेराबंदी कर ली। जिसमें 26 छुट्टा पशु बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार अजगरा चौकी प्रभारी हरिओम सिंह मय हमराही के साथ रात में गश्त पर निकले थे। तभी मुखबीर ने ट्रक में पशु लाद कर भागने की सूचना दी। सूचना पर तुरंत चौकी प्रभारी सहित थाने की फोर्स ने ट्रक की घेराबंदी कर ली। और सभी पशुओं को बरामद कर लिया। इस दौरान मौके से मौजूद सभी लोग भागने में कामयाब हो गए। पुलिस पशुओं सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले कर कानूनी कार्यवाही कर दी है। और मौके से अंधेरे और बरसात का फायदा उठाकर भागे तीन लोगों की तलाश में जुट गई है।


No comments:
Post a Comment