लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
चकिया । बीकापुर नवयुवक समिति के द्वारा आयोजित पौधरोपण समारोह का उद्घाटन श्री जनार्दन सिंह प्रधान के द्वारा हुआ ,सबसे पहले माला पहनाकर प्रधान जी का स्वागत किया गया तदोपरांत प्रधान जी के द्वारा गेदे के फूल का पौधरोपण हुआ। जिसमें सभी समिति के सदस्यों के द्वारा 1100 गेंदे के फूल का पौधा लाया गया था प्रधान जी ने आज 51 सो रुपए सहयोग प्रदान किया प्रधान जी का सहयोग अति सराहनीय है समिति उनका हार्दिक अभिनंदन वंदन करती है समिति उनका सदा आभारी रहेगी प्रधान जी ने कहा समिति का कार्य उत्तम है जितना सहयोग बनेगा हम समिति का सहयोग करेंगे पीछे नहीं हटेंगे जिसमें उपस्थित सदस्य विमलेश मौर्य , संतोष कुमार मौर्य,अस्मित मौर्य ,विनय कुमार मौर्य, प्रभात मौर्य, किशन मौर्य, प्रवीण, हृदय नारायण, मिस्टर अंकित सिंह, रामकरण सिंह, नंदलाल सिंह, प्रमोद मौर्या, सरवर अंसारी, पंचदेव, किशन, राजू कुशवाहा, अमन सिंह, विनोद, आर्यन, रिंकू, शाहिद अंसारी, रौनक मौर्य ,सिद्धू मौर्य, राजनाथ सिंह ,अंकुश, बृजेश सिंह, केश नाथ सिंह ,सभी ग्रामवासी थे । समापन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह सोनू ने किया।




No comments:
Post a Comment