वाराणसी । मुफ्त में जूते का शौक संकट मोचन चौकी इंचार्ज को आखिरकार भारी पड़ गया । वर्दी का रौब जमाकर लंका स्थित जूते के एक शोरूम से हर महीने मुफ्त में जूते ले जाने की शिकायत की जांच में दोषी पाए जाने पर दरोगा जी को लाईन हाजिर कर दिया गया । जानकारी के अनुसार जूतों के शौकीन संकट मोचन चौकी इंचार्ज लंका स्थित जूते के शोरूम खादिम्स पर हर महीने पहुंच कर अपने लिए जूता पसंद कर बिना भुगतान किए ही लेकर चल देते थे इधर बीच काफी दिनों मुफ्त में जूता लेने का ये क्रम बेरोकटोक चल ही रहा था कि एक रोज शोरूम में जा धमके दरोगा जी ने फरमान जारी कर दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी से कहा कि यहां शोरूम में मौजूद जूते में से उन्हें कुछ पसंद नहीं आ रहा है सो उनके लिए मोची के शोरूम में मौजूद उनके पसंद का जूता लाकर दिया जाए घबराएं कर्मचारी ने इसकी सूचना शोरूम की मालिकन कविता मालवीय को दी । इसकी शिकायत एडीजी वाराणसी जोन तक पहुंची तो उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।एसएसपी वाराणसी ने इस मामले में पूरी जानकारी हासिल करने के बाद सीओ भेलूपुर को जांच के निर्देश दिए।सीओ भेलूपुर द्वारा की गई जांच में दोषी पाए जाने पर चौकी इंचार्ज को लाईन हाजिर किया गया।
Thursday, August 6, 2020
मुफ्त का जूता संकट मोचन चौकी इंचार्ज को पड़ा भारी, भेजे गए लाइन
Tags
# वाराणसी
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
वाराणसी
Aria
वाराणसी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment