चन्दौली जिले में हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 बतायी गयी है, जिससे जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 459 हो गई है। जिले में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 273 हो गई है।
न0 पा0 प0 दीनदयाल नगर
1) वार्ड नं 1, मैनाताली 1केस
नगर पंचायत चकिया
1) जिला संयुक्त चिकित्सालय, निवास झडा गली मे,
2) दासू ज्वेलर्स ,भी इनकी दुकान है, थाना रोड चकिया
3) वार्ड नं 12, चिल्ड्रेन पार्क के पास, 1 केस
4) चौक, चकिया, 1केस
5) वार्ड नं 4, चन्द्रावती नाला पुल के पास, 1केस
6) वार्ड नं 10, थाना रोड
चन्दौली ब्लाक
1) शिवपुर 1केस मजरा
2) मझधार 2केस मजरा
3) फुटिया 1केस मजरा
सकलडीहा ब्लाक
1) मधुबन, 1केस मजरा
बरहनी ब्लाक
1) केवटी, धीना,1 केस मजरा
नियमताबाद ब्लाक
1) तारनपुर, 1केस, मजरा


No comments:
Post a Comment