सपा पार्षदों के एक दल द्वारा नगर आयुक्त से मिलकर पांच सूत्रीय ज्ञापन को सौंपा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, July 29, 2020

सपा पार्षदों के एक दल द्वारा नगर आयुक्त से मिलकर पांच सूत्रीय ज्ञापन को सौंपा


वाराणसी | आज दिनांक २९/७/२०२० सपा पार्षद दल  प्रतिनिधिमंडल वाराणसी नगर आयुक्त से मिलकर _पांच सूत्री ज्ञापन सौंपकर_ मांग करते कहा घोर लापरवाही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है सफाई दवा छिड़काव व्यवस्था वार्डों में ध्वस्त है वार्डों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती पर भी भेदभाव किया जा रहा है नगर निगम अधिनियम को ताक पर रखकर चलाया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग ।
कोविड-19 के कारण कार्यकारिणी सदन की बैठक ना होने से एवं महापौर महोदय का उक्त विषयों पर मौन रहना चिंताजनक है लगातार वाराणसी में कोरोना पेशेंट की संख्या बढ़ रही है सफाई मित्रों की कोविड-19 की  जांच होनी चाहिए जो रियाल कॅरोना योद्धा हैं containment zone करोना पेशेंट के घर घर जाकर गलियों में कूड़ा उठान सफाई का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेता सदन कमल पटेल मुख्य सचेतक सपा पार्षद दल हारून अंसारी पार्षद प्रशांत सिंह पार्षद मिथिलेश साहनी पार्षद गोपाल यादव पूर्व पार्षद रामशरण  बिन्द पार्षद सफीकुजमा अंसारी पार्षद दूधनाथ राजभर पार्षद प्रतिनिधि जमाल अहमद विजय विश्वकर्मा अवनीश यादव विकी हारून राहुल त्रिलोकी यादव राजकुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad