चंदौली जिले के भीड़भाड़ वाले इलाके में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद शहरी क्षेत्र में नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। इस पर रोक लगाने को जिला प्रशासन ने अब ड्रोन कैमरे से निगरानी करना शुरू कर रहा है, ताकि ऐसे लोगों पर नकेल कसी जा सके और संक्रमण को कम किया जा सके।
चंदौली जिले के शहर के घनी आबादी वाले मोहल्ले में प्रशासनिक अमले व पुलिस ने शनिवार को ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी करके इसको जांचा व परखा। कहा जा रहा है कि प्रशासन की ऐसी सख्ती से मोहल्ले वालों में खलबली मची रही। वहीं बेवजह घरों से बाहर निकलकर तफरी करने वाले भी ड्रोन कैमरा देख भाग खड़े हुए।और कुछ तो कौतुहूल बने ड्रोन को ताकते नजर आए।
जुलाई माह की शुरुआत के साथ ही कोरोना संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी जारी है। जिले में कोरोना का आंकड़ा साढ़े चार सौ को पार कर गया है। जबकि शहर में मात्र पांच दिन में आकड़ा सौ के पार पहुंच गया है। इसमें सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र में संक्रमित मिल रहे। घनी आबादी वाले शहर में 10 दिन के लॉकडाउन के बाद भी नियमों का पालन नहीं हो रहा है। निर्धारित समय के बाद भी कई दुकानें चोरी-छुप्पे खुल रही है। वहीं कई लोग बेवजह घरों से बाहर निकलकर बिना मास्क के ही तफरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ड्रोन से लोगों पर नजर रखने की तैयारी शुरू कर दी है।
ऐसे ही लापरवाह व मनमाने लोगों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने अब सख्ती बढ़ा दिया है। एसडीएम न्यायिक अतुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के कसाब महाल, मैनाताली, गल्ला मंडी, शाहकुटी, हनुमानपुर आदि मोहल्ले में ड्रोन कैमरे से निगरानी की। एसडीएम न्यायिक ने कहा कि प्रतिदिन पुलिस टीम हॉट स्पॉट व घनी आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरे से भी नजर रखेगी।
मुगलसराय के अलावा नगर पंचायत चंदौली, सैयदराजा व चकिया में भी इसकी पहल शुरू कर दी गई है।


No comments:
Post a Comment