पिकअप से वध हेतु ले जाये जा रहे 07 राशि गोवंश बरामद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, July 13, 2020

पिकअप से वध हेतु ले जाये जा रहे 07 राशि गोवंश बरामद

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)

पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में प्र0नि0 सकलडीहा श्रीमती वन्दना सिंह मय हमराह फोर्स के साथ क्षेत्र में गश्त व चेकिंग कर रहीं थीं कि पिकअप से वध हेतु गोवंश ले जानें कै मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर जमुरना बाजार के पास चेकिंग की जानें लगी। पुलिस को चेकिंग करता देख बिना नम्बर की पिकअप गाड़ी को चेकिंग प्वाइंट के कुछ दूर पहले ही छोड़कर उसमें से 02 व्यक्ति उतरकर भागने लगे जिनका पीछा पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया परन्तु भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उक्त गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें क्रूरतापूर्ण तरीके से 07 राशि गोवंश लदे थे। मय गोवंश गाड़ी थाने पर लाकर गोवंश को मुक्त कराने के पश्चात अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad