अबुजर सिद्दीक़ी/पंकज कुमार शर्मा (संवाददाता)
वाराणसी । पत्रकार कल्याण परिषद की बैठक लंका स्थित ओजस होटल में आयोजित की गई।
जिसमें तमाम सम्मानित पत्रकार बन्धु और पदाधिकारी उपस्थित रहें। बैठक का आरंभ सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से ध्यान रखते हुए राष्ट्रगान गाकर किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री कृष्णा पंडित जी मीडियाप्रभारी-श्रीअम्बरीषचतुर्वेदी जी जिलाध्यक्ष चन्दौली-श्री संजीव पाठक जी,श्री कालिदास त्रिपाठी,श्रीरोहित वर्मा,श्री हिमांशु पाठकजी,श्रीरुद्र पाठकजी,श्रीं नवीन सिंह जी,श्री आशुतोष पाठकजी,श्री अनुराग दूबेजी,तहसील प्रभारी चकिया - मो०शकील जी,मो०अबुजर सिद्दीकी जी,श्री पंकज शर्माजी,श्री अरविंद उपाध्यायजी,श्री श्याम बहादुर दूबे जी,श्री प्रशांत सिंहजी(प्रदेश सचिव),श्री जितेंद्र सिंहजी,श्रीअजीत पांडेयजी
श्री राजेश कुमार सिंहजी,श्री दयानंद तिवारीजी (जिलाध्यक्ष वाराणसी),मो०अमीनुद्दीन जी,मो ०सलमान खान जी ,श्री प्रभात कुमार गोंड़जी,श्री प्रीतम सिंह जी और भी बहुत सारे पत्रकार साथी उपस्थित रहे।जिसमे सभी ने अपना परिचय दिया उसके उपरांत अपने वक्तव्य सभी के सापेक्ष रखा। श्री कृष्णा पांडेय जी के द्वारा कहा गया कि हमें अधिक अधिक मात्रा में एकजुट होना होगा तथा अपने पत्रकार परिवार को संगठित करना होगा। साथ ही साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए भी उन्होंने प्रेरित किया।मीडिया प्रभारी श्री अम्बरीष चतुर्वेदी जी ने भी कहा कि वे सदैव हर परिस्थिति में पत्रकार भाइयों के साथ हैं
।
वाराणसी । पत्रकार कल्याण परिषद की बैठक लंका स्थित ओजस होटल में आयोजित की गई।
जिसमें तमाम सम्मानित पत्रकार बन्धु और पदाधिकारी उपस्थित रहें। बैठक का आरंभ सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से ध्यान रखते हुए राष्ट्रगान गाकर किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री कृष्णा पंडित जी मीडियाप्रभारी-श्रीअम्बरीषचतुर्वेदी जी जिलाध्यक्ष चन्दौली-श्री संजीव पाठक जी,श्री कालिदास त्रिपाठी,श्रीरोहित वर्मा,श्री हिमांशु पाठकजी,श्रीरुद्र पाठकजी,श्रीं नवीन सिंह जी,श्री आशुतोष पाठकजी,श्री अनुराग दूबेजी,तहसील प्रभारी चकिया - मो०शकील जी,मो०अबुजर सिद्दीकी जी,श्री पंकज शर्माजी,श्री अरविंद उपाध्यायजी,श्री श्याम बहादुर दूबे जी,श्री प्रशांत सिंहजी(प्रदेश सचिव),श्री जितेंद्र सिंहजी,श्रीअजीत पांडेयजी
श्री राजेश कुमार सिंहजी,श्री दयानंद तिवारीजी (जिलाध्यक्ष वाराणसी),मो०अमीनुद्दीन जी,मो ०सलमान खान जी ,श्री प्रभात कुमार गोंड़जी,श्री प्रीतम सिंह जी और भी बहुत सारे पत्रकार साथी उपस्थित रहे।जिसमे सभी ने अपना परिचय दिया उसके उपरांत अपने वक्तव्य सभी के सापेक्ष रखा। श्री कृष्णा पांडेय जी के द्वारा कहा गया कि हमें अधिक अधिक मात्रा में एकजुट होना होगा तथा अपने पत्रकार परिवार को संगठित करना होगा। साथ ही साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए भी उन्होंने प्रेरित किया।मीडिया प्रभारी श्री अम्बरीष चतुर्वेदी जी ने भी कहा कि वे सदैव हर परिस्थिति में पत्रकार भाइयों के साथ हैं
।





No comments:
Post a Comment