चंदौली / जिले के नींबूपुर चौरहट में रह रहे एक व्यक्ति का रिर्पोट आज पाॅजटिव प्राप्त हुआ है। ये मूलतः जनपद-वाराणसी सराय गोवर्धन चेतगंज निवासी है। इसका परिवार अभी भी वाराणसी के पते पर ही रह रहा है। इसका कोविड-19 जाॅच डी.डी.यू. मण्डलीय चिकित्सालय वाराणसी में किया गया था। विदित हो की उक्त व्यक्ति को मकान मालिक अपने घर चेतगंज न रहने दिये जाने के कारण चन्दौली नीबूपुर अपने रिश्तेदार के यहा रहना पड़ रहा था।आज जिले में पुनः एक पॉजिटिव मरीज मिलने से संख्या बढ़कर 15 हो गई है, लेकिन वाराणसी के पते का होने के कारण चंदौली में इसे जोड़ने में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
Saturday, June 6, 2020
बड़ी खबर:- जिले में आज एक और रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या बढ़कर हुई इतनी
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment