सरकार की लाख कवायदों के बाद भी कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसके चलते एक एक करके एक्टिव केसों की संख्या 16 हो गयी है तथा जिले में मिले कुल कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 32 हो गई है।
कोविड जांच हेतु लिये गये नमूनों की जब 6 जून 2020 की देर रात को रिपोर्ट आई तो प्राप्त परिणाम में एक और व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। ये धीना थाना क्षेत्र के ग्राम-हिनौती का रहने वाला है।बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति ट्रेन के माध्यम से दिल्ली से अपने गांव आया था।
इस नए मरीज के मिलने के बाद अब जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है। यदि वाराणसी निवासी एक व्यक्ति की संख्या इस जनपद में नहीं जोड़ी जाएगी तो कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 15 ही होगी ।
आपको बता दें कि जनपद में अब तक कुल रिकवर मरीजों की संख्या 14 है।


No comments:
Post a Comment