आज 2 व्यक्तियों का रिर्पोट ई.एस.आई.सी हास्पिटल से कोरोना निगेटिव प्राप्त हुआ है ये दोनों पूर्व में पॉजिटिव थे - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, June 17, 2020

आज 2 व्यक्तियों का रिर्पोट ई.एस.आई.सी हास्पिटल से कोरोना निगेटिव प्राप्त हुआ है ये दोनों पूर्व में पॉजिटिव थे

लोकपति सिंह ( जिला संवाददाता )

चन्दौली/17 जून 2020 (सू0वि0)
आज दिनांक 17 जून 2020 को प्राप्त परिणाम में 2 व्यक्तियों का रिर्पोट ई.एस.आई.सी हास्पिटल से निगेटिव प्राप्त हुआ है। ये वार्ड नं. 4 सैयदराजा चन्दौली एवं सोनहउला बलुआ, चहनिया, चन्दौली के रहने वाले है। ये दोनो पूर्व में पाॅजटीव थे। इन्हें कोविड एल0-1 अस्पताल पाण्डेयपुर, वाराणसी से स्वस्थ्य होने के उपरांत डिसचार्ज कर होम क्वारिंटीन रहने की सलाह दी गयी।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 62 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 33 व 28 व्यक्ति स्वस्थ्य हो के घर जा चुके है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad