मैनुद्दीनपुर में 76 में से 51 की रिपोर्ट निगेटिव, 25 पर है प्रशासन की नजर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, May 19, 2020

मैनुद्दीनपुर में 76 में से 51 की रिपोर्ट निगेटिव, 25 पर है प्रशासन की नजर

सत्येंद्र कुमार (संवाददाता)

चकिया/चन्दौली| चन्दौली जिले में कोरोना वायरस संक्रमण अभी तक केवल बाहर से आए सात लोगों में ही मिला है, जिसके चलते खास तौर पर उन गांवों में सावधानी बरती जा रही है और संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच करके उनकी स्थिति का पता लगाया जा रहा है।
वैसे इस मामले में चन्दौली जनपद वासियों के लिए सोमवार का दिन राहत भरा रहा है, क्योंकि 13 मई को मैनुद्दीनपुर में एक कोरोना पॉजिटिव का केस पाया गया था। इसके बाद प्रशासन ने उसके सम्पर्क में आए लगभग 76 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेज गया था। जिनमें सोमवार की शाम 51 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन को थोड़ी राहत मिली है।
अभी 25 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है और उनके आने का इंतजार अभी जिला प्रशासन को बेसब्री से है, ताकि कोरोना संक्रमण की वास्तविक स्थिति का पता चल सके।
जनपद में कोरोना वायरस कि संक्रमण को लेकर प्रवासी लोगों की जांच तेजी से की जा रही है। अब तक 7 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें पहला केस मुम्बई से लौटे मैनुद्दीनपुर में मिला था। इसकी जद में आए लगभग 76 लोगों के चिकित्सकों ने सैंपल लिए थे जिसमें 51 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे स्वास्थ्य महकमा के लिए राहत भरी खबर है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad